काशीपुर में जन्मदिन मनाने के नाम पर आधा दर्जन युवकों द्वारा एक किशोरी व उसकी सहेलियों को एक होटल में बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल थाना आईटीआई के जसपुरखुर्द निवासी एक महिला ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 25 मई को काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा निवासी 6 नाबालिग लड़के उसकी नाबालिग पुत्री व उसकी दो सहेलियों को जन्मदिन मनाने के बहाने कुंडा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड स्थित एक होटल में ले गए। जहां उन्होंने उनके साथ अश्लील हरकते करते हुए उसके साथ छेड़खानी की। साथ ही छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों का वीडियो भी बना लिया और उसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुंडा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर 6 नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें से पांच नाबालिग लड़कों को काशीपुर के महेशपुरा से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।