हल्द्वानी में शहर के एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर देह व्यापार की शिकायतें मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की।पुलिस ने काठगोदाम थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर में छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को रेस्क्यू किया है जबकि स्पा मैनेजर सहित दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब स्पा सेंटर में छापा मारा तो वहां आपत्तिजनक हालत में एक युवक मिला। वहीं, दिल्ली की रहने वाली संचालिका सुमन और स्वाति वर्मा पुलिस के आने से फरार हो गई जिनकी तलाश की जा रही है। काठगोदाम पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी की तहरीर के आधार पर धारा 3, 4, 5, 6, 8 इंमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 1942 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि हाइडिल गेट के पास स्थित ‘जंगल लक्जरी स्पा सेंटर’ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके बाद सीओ पाराशर ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम के साथ उक्त स्पा सेंटर में छापा मारा। छापे के दौरान एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में एक कमरे में लेटा हुआ था। इसके बाद स्पा के बेसमेंट से लड़कियों की आवाजें सुनाई दीं तो महिला पुलिसकर्मियों को बेसमेंट में भेजा गया। जहां पर 8 लड़कियां मिलीं। जिसके बाद पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मिले युवक, पश्चिम बंगाल के वरुणपारा वारूईपुरा नदिया निवासी स्पा के मैनेजर तापस सहित 9 लड़कियों को गिरफ्तार कर तहसीलदार की देखरेख में स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। पुलिस ने मौके से 21 कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि किसी ग्राहक के आने पर स्पा सेंटर का मैनेजर तापस रिसेप्शन से माइक पर आवाज देकर एक लड़की को बुलाकर ग्राहक के कमरे में भेज देता था। एक लड़की एक दिन में तीन सर्विस देती थी। जांच में पता स्पा सेंटर में आने वाले किसी ग्राहक का नाम पता नोट नहीं किया जाता था। स्पा सेंटर से प्रतिदिन लगभग 50 हजार की कमाई होती थी। सेंटर से बरामद मोबाइल में कई ग्राहकों के मैसेज मिले हैं। पकड़ी गई लड़कियों में से दो उत्तर प्रदेश, एक-एक मध्यप्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की हैं। पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि वे अपने घर जाना चाहती थी लेकिन स्पा सेंटर की संचालिका ने उनके पैसे रोक रखे था। इसी कारण सभी यहीं रुकी हुई थीं। पुलिस ने सभी लड़कियों को मुखानी स्थित वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया है। वहीं, दिल्ली की रहने वाली संचालिका सुमन और स्वाति वर्मा पुलिस के आने से फरार हो गई जिनकी तलाश की जा रही है। काठगोदाम पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी की तहरीर के आधार पर धारा 3, 4, 5, 6, 8 इंमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 1942 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।