आज फ्रेंडशिप डे है, एक दोस्त अपने दोस्त को अपने लुए सब कुछ समझता है और उसके लिए अपनी जान तक दे देता है लेकिन बिहार के छपरा जिले से फ्रेंडशिप डे के दिन बिहार के सारण जिले में फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्त द्वारा ही दोस्त से विश्वासघात करते हुए हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। छपरा के एकमा में घर से बुलाकर दोस्तों ने एक युवक की हत्या कर दी। एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ उत्तरी पंचायत वार्ड 1 में राकेश कुमार साह नामक युवक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। शनिवार की रात राकेश को उसके कुछ दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे और आज सुबह उसकी लाश नहर किनारे मिली। परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि राकेश का दोस्त सूरज बीती रात उसे बुलाकर ले गया और बाद में दोनों का बीच झगड़े की खबर आई। इसके बाद परिजनों ने राकेश की तलाश शुरु की तो उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला। परिजनों को आशंका है कि राकेश के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है। जब राकेश कुमार साह देर रात तक घर नहीं लौटा तब लोगों ने खोजबीन जारी कर दी तभी किसी ग्रामीण द्वारा पता चला कि खून से लथपथ राकेश कुमार साह का शव सुनहरा नहर के किनारे पड़ा मिला है। शव को देखकर ग्रामीणों का होश उड़ गये और लोगों में मातम छा गया। मौके पर एकमा थाना प्रभारी देवकुमार तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है और मामले की तफ्तीश कर रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।