उत्तर प्रदेश के बदायूं में ‘पति, पत्नी और वो’ का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस की मौजूदगी में आधे घंटे तक पति, पत्नी और उसके प्रेमी का ड्रामा चलता रहा। पुलिस मूक दर्शक बनी रही और सबके सामने से युवक अपनी प्रेमिका को उसके पति के सामने से लेकर चलता बना। शादीशुदा प्रेमिका भी प्रेमी के साथ बाइक पर आसानी से बैठकर चली गई और पति मुंह देखता रह गया।
मामला बदायूं जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक संभल जिले के धनारी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक का युवती के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती की दूसरे व्यक्ति से शादी हो गई लेकिन लड़के के साथ उसका प्रेम प्रसंग चलता रहा। दोनों का मिलना-जुलना जारी था। इस बात की जानकारी लड़की के ससुराल वालों को लग गई। घर में उसका विरोध हुआ तो युवती ने पूरी बात अपने प्रेमी को बताई। प्रेमी शुक्रवार को 15 से 20 साथियों के साथ बाइक पर शादीशुदा प्रेमिका को लेने के लिए पहुंचा था। अपने प्रेमी को देखते ही शादीशुदा युवती उसके पास जाने लगी तो उसके पति ने हाथ पकड़ लिया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का हाथ जबरदस्ती उसके पति से छुड़ा लिया। अपने साथियों की मौजूदगी दबंगई के बलबूते प्रेमी ने प्रेमिका को अपनी बाइक पर बैठाया और लेकर चलता बना।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।