December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए आखिर यहां क्यों बहन ने उजड़वाया जीजा को मौत के घाट उतरवाकर अपनी बहन की मांग का सुहाग।

Spread the love

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से हत्या का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा भले ही 7 माह बाद किया लेकिन जो खुलासा हुआ उसे जानकर हर कोई ढंग रह गया क्योंकि युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी साली ने अपने प्रेमी से मिलकर करवाई थी। हत्या का यह खुलासा 7 महीने बाद हुआ है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले रम्पुरा गांव का हैं जहां इकाई साल 17 जनवरी को गांव में रहने वाले 30 साल के संतू यादव का शव गांव के ही गौतम कुर्मी के खेत में बनी टपरिया पर मिला था। युवक का शव खून से लथपथ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें इस बात का अंदाजा लगाया गया कि युवक की हत्या की गई है। इसी को आधार मानकर पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी थी। चूंकि युवक की हत्या इतनी सावधानी से की गई थी कि इसीलिए इसका खुलासा करने में पुलिस को सात महीने लग गए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक संतोष उर्फ संतू यादव की साली का गांव में रहने वाले संदीप चढ़ार के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। एक दिन दोनों जब अकेले बैठे थे, तभी संतू ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद संतू ने संदीप को उसकी साली से दूर रहने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी, लेकिन ये धमकी मृतक की साली और संदीप की प्रेमिका को नगवार गुजरी। जिसके बाद दोनों ने संतू की हत्या की प्लानिंग बनाई। योजना के तहत एक दिन जब संतू गांव के गौतम कुर्मी के खेत पर अकेला सो रहा था, तभी उसकी साली ने अपने प्रेमी संदीप को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद संदीप ने मौके पर पहुंचकर उसकी हत्या कर दी। चूंकि मृतक दूसरे के खेत पर सो रहा था। ऐसे में किसी का शक उसकी साली और संदीप पर नहीं गया। हालांकि पुलिस ने सात महीने बाद जब शक के आधार पर दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।