पूरे देश में आज भारतीय सेना की शौर्य गाथा का प्रतीक कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही देवभूमि उत्तराखंड में भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में भी कार्य के लिए विजय दिवस पर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हुए देश के वीर शहीदों को काशीपुर में कुंडेश्वरी में विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन कुंडेश्वरी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और वीर नारियों को एवं वीर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिवलालपुर बीडीसी धर्मपाल के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन के लिए 11 हजार रुपए की धनराशि का अंशदान अर्पित किया। इस दौरान संगठन के मुख्य सदस्य कैप्टन बचन सिंह नेगी, संगठन सचिव लाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, मीडिया सलाहकार मंगल सिंह रावत, धर्मराज, जीत सिंह नेगी राम सिंह नेगी, रामकिशन जोशी कैप्टन त्रिलोक सिंह, कारगिल वार कैजुअल्टी विनोद, कारगिल शहीद पद्मराम की पत्नी भगवती देवी, कारगिल शहीद अमित नेगी के भाई सुमित नेगी, चंद्रमणि, हयात सिंह, केसर सिंह, दान सिंह कंडारी, प्रताप सिंह कंडारी, खीम सिंह गुसाई, सहित काफी लोग उपस्थित थे।
वहीं काशीपुर नगर निगम कारगिल शहीद पार्क में आज कारगिल विजय के अवसर पर वृक्षारोपण व दीप प्रज्वलित कर कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया गया। इस दौरान नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी ने कारगिल वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान काशीपुर नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त आकांक्षा कोंडे, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा के अलावा पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, गंधार अग्रवाल, अनिल कुमार, मनोज जग्गा, मनोज बाली, पुष्कर सिंह बिष्ट, राजकुमार सेठी आदि पार्षद उपस्थित थे। वहीं राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रराम ने कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय की शौर्य दीवार पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा युद्ध के दौरान शहीदों के द्वारा महान योद्धाओं के द्वारा किए गए वीरगाथाओं की से सभी को अवगत कराया तथा महाविद्यालय में संचालित एनसीसी हल्द्वानी के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर परमवीर चक्र विजेताओं को श्रद्धांजलि तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ रणवीर प्रताप ने कार्यक्रम को पूर्ण कराया इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत तथा वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षाविद डॉक्टर के एन एस यादव, लेफ्टिनेंट डॉक्टर लक्ष्मी देवी, डॉ ए.के मौर्य, डॉ रीता सचान, डॉक्टर डीआर मिश्रा, डॉक्टर एस सी कुशवाहा, डॉक्टर अमालुद्दीन अहमद, डॉक्टर केसी जोशी, डॉक्टर महेंद्र जोशी, डॉ रमेश चंद्र कश्यप, डॉक्टर आशा राणा, डॉ स्नेह लता, श्रीमती जयंती देवी, महेंद्र सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर काशीपुर में आम आदमी पार्टी कार्यालय में कारगिल के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सबसे पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक कार्यालय अधीक्षक संजय पांचाल एवं अरेंद्र वर्मा आदि ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर कारगिल युद्ध में घायल हुए पूर्व सैनिक विनोद सिंह नेगी को जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एकदिवसीय रक्तदान शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ। इस अवसर पर काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर में अहम योगदान दिया गया। काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से विभूति भूषण वीर सिंह अजय कुमार संजीव कुमार कुमारी नीरज कुमारी निर्मला प्रदीप कुमार व मनोज कुमार ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर कार्यकारी अध्यक्ष मुमताज मंसूरी पीयूष गौड बूथ नंबर 20 के अध्यक्ष दीपक प्रजापति लक्की माहेश्वरी मेनका सहित अनेक आप कार्यकर्ता मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।