December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए आखिर काशीपुर नगर निगम के प्रयास के बावजूद भी इस मोहल्ले के वासी नाली खड़ंजे के बावजूद क्यों हैं गंदे पानी में निकलने को मजबूर।

Spread the love

काशीपुर नगर निगम द्वारा सड़कों व नालियों के कराये गये निर्माण के बाद भी घरों के पानी की निकासी न हो पाने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से मोहल्लेवासी गंदे पानी में नकलने को मजबूर हैं, वहीं नाली व सड़कों पर गंदगी होने व सड़ रहे नालियों के गंदे पानी से पैदा हुए मच्छरों से डेंगू, मलेरिया आदि जैसी गंभीर बीमारियां होने के भय से मोहल्लेवासियों में नगरनिगम के प्रति आक्रोश है।

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला रजवाड़ा, पुष्पक बिहार कालौनी वार्ड नं. 30 में नगर निगम द्वारा हाल ही में नाली खड़ंजे का निर्माण कराया गया है। नगर निगम द्वारा बनाये गई नालियों का पानी कालौनी से बाहर न निकलने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, ओर मोहल्लेवासियों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है । काफी दिनोंं से नाली व सड़क पर सड़ रहे पानी से भंयकरबीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है । जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

बता दें कि नगर निगम द्वारा पुष्पक बिहार कालौनी में जो नाली खड़ंजे का निर्माण कराया उसका पानी ढ़ेला नदी में जाना है, लेकिन नाली सड़क का निर्माण अधूरा होने पर घरों व मोहल्ले का पानी नगरनिगम द्वारा आगे सड़क पर ही खुला छोड़ दिया गया, जिससे पीछे से आ रहा गंदा पानी लोगों के घरों के आगे कच्चे रास्ते पर जाकर तालाब जैसी स्थिति बनने पर लोगों ने नाली को जगह जगह कई जगह बंद कर दिया जिससे नालियां उफनकर सड़कों पर आ गई ओर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।