December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशी होंगे नए चेहरे- कर्नल अजय कोठियाल, देखें वीडियो

Spread the love

आम आदमी पार्टी ने काशीपुर में आज युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने युवाओं के सवालों का जवाब दिया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी यदि उत्तराखंड की सत्ता में आई तो वह इस प्रदेश का नव निर्माण करेगी क्योंकि युवा शक्ति की जागरूकता एवं सहयोग के बगैर यह कार्य असंभव है इसलिए वे युवाओं के विचार जानने और युवा कैसा उत्तराखंड चाहते हैं इस पर वार्ता हेतु इस कार्यक्रम में आए हैं।

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में युवा संवाद के दौरान आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल ने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड निर्माण के लिए आंदोलन किया गया था वह सपने तो पूरे हुए ही नही। आंदोलन के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड तो बना हो नही और न ही यहां की जनता के सपनो का। जिन राष्ट्रीय दलों को यहां की जनता ने सत्ता सौंपी उन्होंने सत्ता का सुख तो बहुत भोगा मगर प्रदेश के नव निर्माण का कार्य करना वह भूल ही गए। अगर वह सत्ता सुख भोगने के बजाय इस नवोदित प्रदेश को सजाने संवारने का काम करते तो आज उत्तराखंड उस दुर्गति का शिकार ना होता जिसका शिकार आज उत्तराखंड है। अब समय आ गया है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़ी हो और प्रदेश के नव निर्माण का हिस्सा बने जिसमें अच्छी सड़कें, अच्छी शिक्षण संस्थाएं, बेहतर चिकित्सा सुविधा हों और प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों तक भी विकास की किरण पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने जहां भाजपा पर अल्प समय मे मुख्यमंत्री बदलने पर निशाना साधा तो कांग्रेस पर बीते रोज नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ साथ कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा के बाद संगठन में मची रार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब आप उत्तराखंड में आई तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने उन पर निशाना साधा जबकि भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी के नाते जमकर निशाना साधा। ऐसे में हम प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को अच्छा विपक्ष होकर दिखाएंगे और चुनौती देंगे। पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पलायन अगर मजबूरी की वजह से हो रहा है तो यह सरकार की नाकामी है, प्रदेश की राज्यपाल को इसको देखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी समय है चुनाव से पहले सभी के नामों की घोषणा समय से पहले की जाएगी। जिससे कि सभी को चेहरे के बारे में पता लग जाए। चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा की घोषणा की प्राथमिकताओ के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी राजनीतिक और गैर राजनीतिक दोनों ही हो सकते हैं लेकिन नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। बीते दिनों उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद के हालातों पर मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए राहत कार्यों पर स्थानीय किसी व्यक्ति के द्वारा की गई टिप्पणी का उदाहरण देते हुए उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले समय में दोनों में से किसी ना किसी को हमारे विपक्ष में आना है इसलिए आज से ही सीख लो। हमारा खिलाफ बात मत करो बल्कि हमसे सीख लो और हमारे साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करो। एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि आम आदमी पार्टी सत्ता से कुछ कदम पीछे रह जाती है तो वह भाजपा और कांग्रेस दोनों में से किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी बल्कि इनकी अपेक्षा निर्दलीय विधायकों से गठबंधन कर लेगी।