काशीपुर के पिछले काफी समय से हल्द्वानी जेल में बंद एक कैदी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी 27 वर्षीय कैदी लाली सिंह 9 सितंबर 2020 से हल्द्वानी जेल में बंद था और बीते कुछ माह से बीमारी से ग्रसित था जहां जेल प्रशासन ने बीती 7 जुलाई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि कैदी पर चोरी के कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदी की मौत की सूचना जिला प्रशासन और उसके परिजनों को दे दी गई है। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।इससे पहले भी 15 दिन पूर्व भी हल्द्वानी जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हुई थी. बीते दिनों उप कारागार हल्द्वानी के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कैदी हत्या के प्रयास के मामले में साल 2019 से हल्द्वानी जेल में बंद था। कैदी इरशाद उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला था। कैदी इरशाद की तबीयत खराब होने पर उसे 10 जुलाई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हुई है। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदी टीबी की बीमारी से ग्रसित था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।