देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश स्तरीय कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन शाखा काशीपुर के अध्यक्ष सुमित सौदा व महामंत्री राजीव कुमार के नेतृत्व में काशीपुर के स्थायी मोहल्ला स्वच्छता समिति व आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि सफाई कार्य से ठेकाप्रथा जैसे काले कानून की समाप्ति कर सफ़ाई कर्मचारियों के पद पुनर्जीवित करने, 1000 जनसंख्या पर 5 कर्मचारियों का मानक तय करने, निगम के ढांचे में संशोधन करने सफाई कर्मचारियों की पद्दोन्नति बहाल करने सहित 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार के उदासीन रवैये पर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। कहा कि जब तक मांगे पूरी नहींं होगी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। शाखा अध्यक्ष सुमित सौदा द्वारा ऐसे सफाई कर्मचारी जो भय के कारण आंदोलन के विपरीत सफाई कार्य कर रहे है, को माला पहनाकर उन्हें आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन का मुख्य बिंदु सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त कर नियमित नियुक्त करवाने को लेकर उन्हें आंदोलन के लिए समझाया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र देवान्तक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बादल खत्री, उपाध्यक्ष मदन लाल, सुरेश वरदान, इंद्रमोहन तन्हा, वीरेंद्र मुल्तानी, कोषाध्यक्ष सुभाष पहलवान, अंशु सौदा, अनिल सौदा, सर्वेश सौदा, रजत, राजेश अनिता, चमनदेवी गीता सरोज समेत सैकड़ो कर्मी शामिल रहे।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।