काशीपुर में रात के अंधेरे में बढ़ती गोवंशीय पशुओं की वाहन दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग सजग हो गया है। बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस ने अब अनोखी पहल शुरू की है। काशीपुर पुलिस ने ख्वाहिश संस्था के सहयोग से सड़कों पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं को रिफ्लेक्टर युक्त माला लगाने का बीड़ा उठाया है। जिससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने आईटीआई क्षेत्र के चैती चौराहे से रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले दिन लगभग दो दर्जन गोवंश के पशुओं को गले में रिफ्लेक्टर युक्त माला पहनाई गई। सीओ अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के वाहन दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिल रही थी। ज्यादातर घटनाएं रात में ही हो रही थी। जिसको लेकर बड़े वाहन चालकों से पूछताछ की गई। उसके बाद अंधेरे में जानवरों के ना दिखने की बात सामने आई। जिसके बाद उन्होंने ख्वाहिश संस्था के सहयोग से रिफ्लेक्टर युक्त माला पहनाने को लेकर अभियान चलाने की शुरुआत की है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप भट्ट, एसआई नीलम मेहता, ख्वाहिश संस्था की आयुषी नागर आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।