December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने पर ‘आप’ ने फूंका भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल का पुतला।

Spread the love

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा का पुतला फूंका और मांग की कि भाजपा अपने प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की महान जनता के प्रति की गई टिप्पणी पर माफी मांगे। आम आदमी पार्टी उक्त मुद्दे को लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का पुतला फूंक रही है। आप कार्यकर्ता प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के नेतृत्व में आज यहां एसपी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और वहां से नारे लगाते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचे। यहां पहुंच कर आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया और मांग की कि प्रभाकर उनियाल द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा माफी मांगे। इस अवसर पर मयंक शर्मा ने कहा कि भाजपा और उसके नेता दिवालिएपन की सोच रखते हैं। उन्हें जनता के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं। भाजपा जवाब दे कि जब प्रधानमंत्री मोदीजनता के लिए सब्सिडी व फ्री गैस कनेक्शन देने की घोषणा करते हैं तो भाजपा कुछ नहीं बोलती और जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आकर यहां की तंग हाल जनता के लिए बिजली फ्री देने की घोषणा की तो भाजपा को उत्तराखंड की जनता भिखमंगी नजर आने लगी। भाजपा जवाब दे कि उत्तराखंड में 100 यूनिट बिजली फ्री देने तथा उससे ऊपर सौ यूनिट पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की बात तो खुद उसकी प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने की है। उस पर तो भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई और जब केजरीवाल उत्तराखंड वासियों के दर्द को समझते हुए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर गए तो भाजपा के पेट में दर्द हो गया और उसके प्रवक्ता प्रदेश की जनता को भिखमंगा तक कहने पर उतर आए । उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है अतः यहां बनने वाली बिजली पर पहला अधिकार उत्तराखंड की जनता का है ।आम आदमी पार्टी भाजपा प्रवक्ता श्री उनियाल की बयान की घोर निंदा करती है श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने दुष्कर्म से मृतप्राय होती जा रही है लेकिन अब उसे चिंता नहीं करनी चाहिए की उसका अंतिम संस्कार कैसे होगा क्योंकि कांग्रेस उनके अंतिम संस्कार मैं शामिल होने के लिए तैयार है। उसने मुख्यमंत्री का पुतला ही दहन नहीं किया बल्कि बाकायदा शव यात्रा भी निकाली