December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

रक्षक ने भक्षक बनकर लूट ली नाबालिग की अस्मत, पुलिस ने आरोपी सिपाही को किया गिरफ्तार।

Spread the love

नाबालिक किशोरी से बलात्कार के मामले में जसपुर के विधायक आदेश चौहान द्वारा कुंडा थाने पहुंचकर वहां से आईजी से बात करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में एक सिपाही समेत दो को गिरफ्तार किया है। सिपाही वर्तमान में जसपुर कोतवाली में तैनात था। साथ ही एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

दरअसल बीती 17 जून को काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र से एक नाबालिक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी‌ । जिसकी गुमशुदगी उसके दादा के द्वारा कटोराताल पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। गुमशुदगी के बाद पुलिस ने 8 जुलाई को युवती को बरामद कर लिया था। बरामदगी के बाद युवती ने बताया कि वह जसपुर के अपने एक मित्र से मिलने गई थी। इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी समेत उसका दोस्त शहनवाज उर्फ शानू आये और जसपुर स्थित एक होटल में ले गये । बताया कि उसके दोस्त शानू को होटल में छोड़ दिया उसके बाद किशोरी को सिपाही अपने साथ सुनसान जंगल में ले गया । वहां आरोपी सिपाही ने उसके साथ बलात्कार किया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जसपुर थाने में तैनात सिपाही अमित बिष्ट पुत्र बीएस बिष्ट निवासी कोतवाली जसपुर व शाहनवाज पुत्र शाहिद हुसैन निवासी भूप सिंह कॉलोनी जसपुर को नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आज उनको पोक्सो कोर्ट रूद्रपुर में पेश कराया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में विद्वान न्यायाधीश ने जेल भेज दिया है। इस मामले में बबलू उर्फ बब्बू नामक युवक निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद निवासी युवक को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि पीपलसाना निवासी आरोपी बबलू ने किशोरी से कथित रुप से शादी कर दुष्कर्म किया था । उधर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी सिपाही अमित बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है।