नाबालिक किशोरी से बलात्कार के मामले में जसपुर के विधायक आदेश चौहान द्वारा कुंडा थाने पहुंचकर वहां से आईजी से बात करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में एक सिपाही समेत दो को गिरफ्तार किया है। सिपाही वर्तमान में जसपुर कोतवाली में तैनात था। साथ ही एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।
दरअसल बीती 17 जून को काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र से एक नाबालिक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी । जिसकी गुमशुदगी उसके दादा के द्वारा कटोराताल पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। गुमशुदगी के बाद पुलिस ने 8 जुलाई को युवती को बरामद कर लिया था। बरामदगी के बाद युवती ने बताया कि वह जसपुर के अपने एक मित्र से मिलने गई थी। इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी समेत उसका दोस्त शहनवाज उर्फ शानू आये और जसपुर स्थित एक होटल में ले गये । बताया कि उसके दोस्त शानू को होटल में छोड़ दिया उसके बाद किशोरी को सिपाही अपने साथ सुनसान जंगल में ले गया । वहां आरोपी सिपाही ने उसके साथ बलात्कार किया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जसपुर थाने में तैनात सिपाही अमित बिष्ट पुत्र बीएस बिष्ट निवासी कोतवाली जसपुर व शाहनवाज पुत्र शाहिद हुसैन निवासी भूप सिंह कॉलोनी जसपुर को नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आज उनको पोक्सो कोर्ट रूद्रपुर में पेश कराया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में विद्वान न्यायाधीश ने जेल भेज दिया है। इस मामले में बबलू उर्फ बब्बू नामक युवक निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद निवासी युवक को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि पीपलसाना निवासी आरोपी बबलू ने किशोरी से कथित रुप से शादी कर दुष्कर्म किया था । उधर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी सिपाही अमित बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।