उत्तराखंड परिवहन निगम के उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के एवज में आधी रात से शुरू होने वाली हड़ताल स्थगित हो गयी है। सरकार और कर्मचारियों के बीच देहरादून में वार्ता के दौरान सफलतापूर्वक मांगें माने जाने के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त कर्मचारी परिषद की शाखा काशीपुर के मंत्री अनवर कमाल ने फ़ोन पर बातचीत के दौरान बताया कि परिवहन मंत्री के द्वारा 151 करोड़ रुपये की फाइल शासन को भेजने के अलावा कर्मियों का आधा वेतन पूरा दिए जाने, यूनियनो की सोसाइटी
को ऑनलाइन करने, विशेष श्रेणी संविदा के कार्मिकों पर वेतन बढ़ाने के मामले में उपनल की तरह कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। फिलहाल रोडवेज कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गयी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।