आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के नए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा कर उन समस्याओं के शीघ्र समाधान की पुरजोर मांग की। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया है।
दीपक बाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आगमन पर उनके स्वागत हेतु देहरादून गए हुए थे ।पार्टी के कार्यों से निपटने के बाद बाली ने प्रदेश के नए और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देने के साथ ही काशीपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की। बाली ने ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सर्विस रोड न बनने, बिजली की अघोषित कटौती तथा विद्युत लाइनों पर ओवरलोड हो जाने से बार-बार विद्युत लाइनों मैं हो रही ट्रिपिगं के चलते बिजली गुल हो जाने एवं विद्युत वोल्टेज सही न आने से उपभोक्ताओं को हो रही भारी परेशानियों से अवगत कराया ।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाइन के डबल फेस हो जाने से लोगों के महंगे उपकरण फुंक रहे हैं, वहीं उधर लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और ऊपर से विद्युत विभाग बिल न जमा कर पाने वाले लोगों के कनेक्शन काट रहा है। इस भीषण गर्मी में गरीब जनता क्या करें ?अतः विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वह लॉकडाउन झेलकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के इस भयंकर गर्मी में विद्युत कनेक्शन ना काटे । अघोषित विद्युत कटौती एवं कम वोल्टेज आने से किसानों को भी धान की फसल लगाने में बेहद परेशानियां हो रही है और उन्हें महंगा डीजल खरीद कर इंजनों के द्वारा नलकूप चलाकर खेतों में पानी देना पड़ रहा है। बाली ने मुख्यमंत्री को काशीपुर क्षेत्र की चिकित्सा शिक्षा एवं काशीपुर शहर एवं क्षेत्र की बदहाल सड़कों तथा सफाई व्यवस्था के बुरे हाल से भी अवगत कराया। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के बारे में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की। बाली ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात काफी सफल रही और मुख्यमंत्री जी ने उनकी बातों को काफी गंभीरता से सुना और शीघ्र ही जनसमस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।