हल्द्वानी के मशहूर मिठाई कारोबारी दिनेश गुप्ता की आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। वहीं एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी देर शाम तक सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि ट्रक ने कैसे स्कूटी सवार दिनेश गुप्ता को रौंद दिया और वहां से ट्रक चलता बना। फिलहाल पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है तो वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच में जुटी है।आपको बताते चलें कि आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे स्टैंडर्ड स्वीट्स के स्वामी दिनेश गुप्ता स्कूटी से अपनी दुकान की तरफ जा रहे थे कि तिकोनिया चौराहे से आगे नैनीताल रोड पर काठगोदाम से हल्द्वानी क आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 टीबी /8002 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही बागेश्वर निवासी चालक को हिरासत में ले लिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।