पिछले कुछ दिनों से काशीपुर क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से मिला और उन्हें क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया ।प्रतिनिधिमंडल ने उनसे यह भी कहा कि लॉक डाउन के चलते लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ है और उन्हें जीवन यापन करने में अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः विद्युत विभाग लोगों की आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए बिजली के बिल जमा न होने पर गर्मी के इस भयंकर समय में उनके कनेक्शन न काटे।
आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के नेतृत्व में आप प्रतिनिधिमंडल मंडल में शामिल महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक युवा इकाई के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित मनोज कुमार शर्मा कपिल कुमार विपिन चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता को अवगत कराया कि क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती हो रही है और पर्याप्त लोड के ट्रांसफार्मर न लगने से अक्सर विद्युत लाइने ट्रिप कर जा रही है जिससे घंटो घंटो तक इस भीषण गर्मी में लोगों को विद्युत संकट से जूझना पड़ रहा है। कहीं-कहीं लाइनों के डबल फेस हो जाने से विद्युत उपकरण फूंक रहे हैं। वोल्टेज कम होने से लोगों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही किसानों के नलकूप भी नहीं चल पा रहे जिस कारण उन्हें महंगे दामों पर डीजल खरीद कर इंजन के माध्यम से नलकूप चलाकर धान की फसल लगानी पड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब दिल्ली की सरकार फ्री में बिजली दे सकती है तो उत्तराखंड में ऐसा क्यों नहीं। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड सरकार फ्री में बिजली नहीं दे सकती तो कम से कम रेट तो कम किए जा सकते हैं और विद्युत उपभोक्ताओं पर अन्य रियायतें की जा सकती है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी प्रदेश सरकार से बात करें। प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता से कहा कि काशीपुर क्षेत्र का विद्युत संकट यदि समाप्त नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी जनहित में आंदोलन छेड़ने पर मजबूर हो जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।