काशीपुर में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार पर जबरदस्त चोट पहुंचाते हुए काशीपुर कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर महिलाओं और पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पकड़ी गयीं सभी महिलाएं काशीपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टांडा उसेन पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित ढकिया गुलाबो के एक घर में छापा मारा। पुलिस ने मकान से 4 महिलाओं और दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा लिया। मौके से पुलिस ने दो पुरुषों को दबोच लिया। बताया गया कि मकान में काफी समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके से 2000 रुपए की नगदी और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3 /4/5 8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज कर लिया है । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छीना फार्म ढकिया गुलाबो के एक घर पर छापामार कार्यवाही सीओ काशीपुर के नेतृत्व में की गयी। मौके से जिस्मफरोशी वेश्यावृत्ति करने वाले सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 4 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से देह व्यापार में लिप्त थे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र की कुछ और जगह से भी इस अनैतिक धंधे की शिकायते मिल रही है जल्द ऐसे लोगो पर नकेल कस इस अनेतिक धंधों को समाप्त किया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।