इश्क करना एक युवक को भारी पड़ गया, उसे क्या पता था कि जिस राह पर वह मोहब्बत की गाड़ी बढ़ा रहा है उस पर आगे मौत है। प्रेम मिलन के दौरान ही अचानक घर की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में प्रेमी आ गया। अपनी प्रेमिका संग समय बिता रहे शख्स की मौत हो गई। मामला झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र का है जहां के करकोमा गांव के दशरथ भुइयां के बेटे की शादी में मेराल थाना क्षेत्र के ही सिरहे गांव निवासी कामेश्वर भुइंया की बेटी शामिल होने आई थी। रिश्तेदार के बेटे की बारात जाने के बाद युवती ने मौका पाकर अपने उसी गांव के ही रहने वाले प्रेमी सुरेंद्र मेहता उर्फ बाबूराम पुत्र हरिहर महतो को घर बुला लिया। उसके आते ही दोनों यहां मौजूद बिजली सब-स्टेशन के बगल स्थित एक जर्जर मकान में चले गए। जिस समय दोनों उस घर में पहुंचे कि तभी अचानक ही जोरों से बारिश शुरू हो गई। अभी उनका प्रेम मिलन चल ही रहा था कि बारिश की वजह मकान की कमजोर दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से 45 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ बाबूराम इसमें दब गया। युवती के भी दोनों पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी इतनी हिम्मत नहीं थी घर से बाहर निकल सके। तुरंत ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना के बाद युवती की चीख-पुकार से गांववाले वहां पहुंचे और उसे मलबे से बाहर निकाला।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।