नगर निगम काशीपुर की महापौर ऊषा चौधरी ने बीते रोज आप नेता दीपक बाली द्वारा लगाये गये सभी आरोपोंं को निराधार बताते हुए कड़े शब्दों में तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति पूर्व में स्टोन क्रेशन का मालिक व खनन व्यवसायी रहा है, वह अब मेरे ऊपर खनन में लिप्त होने का आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे खनन व्यापारी जो राजनेता बनने का ख्याब देख रहे हैं, मुझे उनसे किसी भी तरह के चरित्र प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। कहा कि अगर मुझे सफाई देनी होगी तो मैं उस जनता को सफाई दूंगी जिस जनता ने मुझ पर विश्वास करके तीन बार मुझे नगर निगम का दायित्व सौंपा है।
आपको बता दें कि बीते रोज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने महापौर ऊषा चौधरी पर ट्रंचिंग ग्रांउड के नाम पर अवैध खनन कर करोड़ों के बारे-न्यारे करने का आरोप लगाया था। जिस पर आज नगर निगम कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि निगम द्वारा कोई भी प्रस्ताव सभी पार्षदों की सहमति से बोर्ड मीटिंग में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि महादेव नगर में ट्रंचिंग ग्रांउड का कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है, बल्कि भू-स्वामी लखविन्दर सिंह पुत्र दिलीप सिंह द्वारा खुद ही कूडे़ को उनकी भूमि पर डम्प किये जाने की मांग की गई थी। भू-स्वामी द्वारा निगम को भूमि अथवा भू-भाग नहीं दिया जा रहा था, बल्कि नगर निगम के कूड़े को अपने खर्चे पर अपनी भूमि पर निस्तारण किये जाने की बात कही गई थी । जिससे निगम को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं था। इस पर निगम द्वारा एक बोर्ड मीटिंग के माध्यम से 38 पार्षदों की मौजूदगी में प्रतिबंधों के साथ स्वीकृत किया गया था। महापौर ऊषा चौधरी ने कहा कि पूर्व खनन व्यापारी व आप नेता दीपक बाली को बताना चाहूंगी कि खुदान से निकलने वाले माल से निगम का किसी भी स्तर से संबंध नहीं है ।
खुदान के लिये शासन द्वारा प्राधिकृत विभाग व नियुक्त अधिकारी द्वारा ही किया जा सकता है। कहा कि निगम कूड़ा निस्तारण के लिये एक मशीन लगा रही है जिसका प्रस्ताव 2015 में भेजा गया था, जो दो माह पूर्व स्वीकृत किया जा चुका है तथा उसके लिये नियमानुसार कार्यवाही सनिश्चित की जायेगी तथा प्लांट/संयत्र लगाने के लिये भूमि/स्थान वर्तमान में संचालित ट्रंचिंग ग्रांउड ही रहेगा। बताया कि मशीन लगने से काशीपुर समेत जसपुर व महुआखेड़ा गंज के कूडे़ का भी निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि दीपक बाली फेसबुक लाइव होकर कह रहे हैं कि महापौर उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा करायें। इस पर महापौर ऊषा चौधरी ने कहा कि समय आने पर वैधानिक/विधिसम्मत परामर्श के बाद में उनकी यह ख्वाहिश भी पूरी करूंगी। उन्होंने कहा कि उनकी बेदाग छवि को बिगाड़ने के लिये उनके ऊपर आरोप लगाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि 17 साल की राजनीति में उनके ऊपर कभी भी कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उनके ऊपर गलत आरोप लगायेगा तो उसे बर्दाश्न नहीं किया जायेगा तथा उसे मुंहतोड़ जबाव दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर वह गलत हैं तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करें और जांच करायें। लेकिन राजनीति से प्रेरित होकर पूर्व खनन व्यवसाई उनके ऊपर कोई भी आरोप लगाने से बाज नहीं आये तो उन्हें हर बात का मुंंहतोड़ जबाव दिया जायेगा।
वहीं उन्होंने कांग्रेसी नेत्री एवं कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह द्वारा भी ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर एक बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए इस मामले में मेयर ऊषा चौधरी को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्य की भाजपा सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि जांच में हीलाहवाली बरती गई तो इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होने की बात करने पर महापौर ऊषा चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी नेत्री व पूर्व मेयर प्रत्याशी रहींं मुक्ता सिंह रिश्ते में उनकी मौसेरी सास हैं तथा पूर्व में हुए नगर निगम मेयर के चुनाव में वह उनकी प्रति़द्धंद्धि थी। चुनाव में जनता ने मुक्ता सिंह को दरकिनार करते हुए उन्हें महापौर चुना था। उन्होंने कहा कि मुक्ता सिंह उस हार को अभी तक पचा नहीं पा रहीं हैं और उनके ऊपर राजनीति से प्रेरित होकर सास होने के बावजूद अनर्गल आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुक्ता सिंह भी अगर चाहें तो उनके ऊपर मुकदमा कराकर मामले की जांच करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सांच को आंच क्या, जितनी चाहें जांच करायें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।