December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

और जब अपनी जान बचाने के लिए सांप ने किया ऐसा कि लोगों की कांप गयी रूह।

Spread the love

सांप और नेवले की दुश्मनी तो जगजजाहिर है। हल्द्वानी में नेवलो द्वारा सांप को काटने के प्रयास के बाद खुद को बचाने के प्रयास में सांप पेड़ों के सहारे बिजली के तारों पर चढ़ गया। हल्द्वानी में नगर निगम के ठीक नीचे आनंद बाग कॉलोनी में उस वक्त लोग टेंशन में आ गए जब उन्होंने बिजली की लाइन के तार में विशालकाय सांप को चलते हुए देखा। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में बमुश्किल बिजली की तार से सांप को रेस्क्यू किया। दरअसल हल्द्वानी की आनंद बाग कॉलोनी के लोगों द्वारा बिजली के तार पर सांप चलते देखा तो आनन फानन में वन विभाग को जानकारी दी गई कि बिजली के तार में विशालकाय सांप चल रहा है जिस पर वन विभाग हल्द्वानी रेंज के वन बीट अधिकारी कमल सिंह मौके पर पहुंचे और सीढ़ियां लगाने के बाद काफी मशक्कत के बाद विशालकाय सांप को रेस्क्यू किया गया। नेवलों के हमले से बचने के लिए सांप बिजली की लाइन पर चढ़ गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि नेवलों द्वारा सांप को काटने का प्रयास किया गया था लिहाजा खुद को बचाने के लिए पेड़ में चढ़ते हुए सांप बिजली की तार तक पहुंच गया और बिजली की तार पर आगे चलने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बमुश्किल वन विभाग ने रेस्क्यू कर सांप को तार से निकाला।