उत्तराखंड प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की कुमाऊं में ताकत के रूप में पहचान रखने वाली नेता इंदिरा हृदयेश के यू अचानक जाने का ग़म कांग्रेस में खासा झलकता नजर आ रहा है। काशीपुर में आज नवचेतना भवन में महानगर कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस महानगर परिवार के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी।
दिवंगत इंदिरा हृदयेश के अचानक दुनिया से चले जाने से जहां कांग्रेस भारी कमी का अभी से एहसास कर रही है तो वहीं पूरे प्रदेश में इंदिरा हृदयेश को उनके जाने के बाद याद किये जाने का सिलसिला चल रहा है। आज काशीपुर के नव चेतना भवन में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने इकट्ठा होते हुए जहां इंदिरा हृदेश की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तो वही उनको याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और कांग्रेस के नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि हमने मात्र कांग्रेस के लीडर को ही नहीं खोया बल्कि प्रदेश के एक सच्चे समाज सेवक को खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।
काशीपुर द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं डॉ० नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदेश के आकस्मिक निधन पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा स्वर्गीय इंदिरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदेश के आकस्मिक निधन से कांग्रेस पार्टी को बहुत दुख पहुंचा है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन होगा। कांग्रेस जनों का कहना था कि इस दुख की घड़ी में परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति मिले कार्यक्रम में स्वर्गीय इंदिरा जी की आत्मा की शांति के समस्त कांग्रेस जनों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रे ,आशीष अरोरा बॉबी, अरुण चौहान विनोद वात्सल्य श्रीमती उमा वात्सल्य इंदु मान जितेंद्र सरस्वती, सिद्धार्थ निझावन, संजय चतुर्वेदी, अब्दुल कादिर, महेंद्र लोहिया, अर्पित मेहरोत्रा, सचिन नाडिग एडवोकेट, माजिद अली, प्रदीप जोशी, अजीता शर्मा, रमेश कश्य, मुशर्रफ़ हुसैन, इंदुमान, गीता चौहान मोहित चौधरी, आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।