उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति के साथ मायके जा रही दूल्हन मौका मिलते ही प्रेमी के संग फुर्र हो गई. इसके बाद पति ससुराल पहुंचकर ससुर को इस घटना के बारे में बताया. फिर ससुर के साथ पति ने दुल्हन की तालाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के कोतवाली नीमगांव निवासी युवक की शादी 22 अप्रैल को थाना हैदराबाद की युवती से हुई थी. पीड़ित पति के तहरीर के अनुसार वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था. रास्ते में दोपहर बारह बजे वह अपनी पत्नी को लेकर कस्बा सिकंद्राबाद के बड़े चौराहे पर पहुंचा. इस दौरान उसकी पत्नी ने कहा कि सिर में दर्द हो रहा है. फिर पति चौराहे पर बाइक खड़ी कर दावा लेने मेडिकल की दुकान पर चला गया. इस दौरान विवाहिता का प्रेमी फिल्मी स्टाइल में बाइक लेकर आया. दुल्हन बिना देरी किए उसकी बाइक पर बैठ कर फुर्र हो गई. पीड़ित पति अपनी आंखों के सामने पत्नी को बाइक पर जाते हुए देखा और जब तक वह कुछ कर पाता तब तक विवाहिता का प्रेमी बाइक लेकर जा चुका था. इसके बाद परेशान युवक अपनी ससुराल गया और मामले की जानकारी दी. उसने ससुर के साथ पत्नी की तलाश की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. फिर युवक अपने ससुर के साथ स्थानीय थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी.
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।