काशीपुर में आज भारतीय जनतायुवा मोर्चा के द्वारा कोरोना काल में किये गए सराहनीय कार्य के लिए आज काशीपुर के पत्रकारों को सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल के निर्देश पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरबजीत सिंह के नेतृत्व में रामनगर रोड स्थित मीडिया सेंटर के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नाजुक दौर में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने बेहद विषय परिस्थितियों में खुद की जान की परवाह न करते हुए जिस तरीके से अखबार व टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया के माध्यम से आम समाज को जागरूक करते हुए खबरों का संकलन कर उसे प्रसारित किया। यह अपने आम में किसी उपलब्धि से कम नहीं है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया के माध्यम से आम समाज से अपील की है कि वह स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए शारीरिक दूरी का ख्याल रखें एवं मास्क का लगातार प्रयोग करते हुए साफ-सफाई व खानपान पर विशेष ध्यान रखें।
भाजयुमो द्वारा काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी, भगीरथ शर्मा, राजेश शर्मा, समीर खान, अभय पांडे, विनोद भगत, शिवअवतार शर्मा, नवीन अरोरा, दीप पाठक, कुंदन बिष्ट, आरडी खान, गजेंद्र यादव, नवल सारस्वत, विकास गुप्ता, प्रीत गांधी, कैलाश चौधरी, एफयू खान, अली अकबर, मुकीम आलम, कुंदन शर्मा, नाज़िम मंसूरी, नाज़िम खान, आरिफ खान, मनोज श्रीवास्तव, सतीराम राणा, विकास अग्रवाल, फरीद सिद्दकी, अरुण कुमार, अनिल सिंघवानी, करन सिंह आदि पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर तथा गिफ्ट और एन 95 मास्क प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी समेत समस्त पत्रकारों के अलावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा, प्रदेश संयोजक भाजयुमो लवीश अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि पाल, महामंत्री प्रशांत पंडित, जिला उपाध्यक्ष बिट्टू राणा, विनीत चौधरी जैकी, कमल हुंडा, पुष्कर बिष्ट, राहुल पैगिया, संचित मिश्रा, रिकी पोटिंग, राहुल रमनदीप, पवन सैनी व गुरविंदर सिंह चण्डोक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।