December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

स्मैक तस्करी कर देहरादून में बेचने वाली इस जानी-मानी मॉडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

उत्तर प्रदेश से स्मैक की तस्करी कर देहरादून में बेचने वाली एक हरियाणवी मॉडल को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विकासनगर के हरबर्टपुर चौक पर वाहनों की चैकिंग के दौरान मॉडल शिवानी यादव और उसके साथी को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी कार को भी सीज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और इसी के चलते चेकिंग अभियान चलया गया था। इस दौरान सहारनपुर की तरफ से आई एक कार को रोका गया। इस कार में मॉडल शिवानी यादव और उसका एक साथी मौजूद थे. सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस को कुछ शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान दोनों के पास से 6-6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में लेकर उनकी कार को जब्त किया. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान हरियाणा की शिवानी यादव के तौर पर हुई है वहीं उसके साथी की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण राणा के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि शिवानी हरियाणवी मॉडल और डांसर है और उसके कई डांस वीडियोज भी यू ट्यूब पर हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही उसे काम नहीं मिल रहा था और वो आर्थिक रूप से काफी परेशान थी, जिसके चलते उसने स्मैक तस्करी का रास्ता पकड़ा। वहीं पुलिस ने बताया कि शिवानी यादव खुद भी नशे की आदी है और लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान होकर वो इसकी तस्करी करने लगी. शिवानी अपने दोस्त के साथ यूपी के मिर्जापुर से स्मैक की तस्करी कर देहरादून में बेचा करती थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.