December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में मरीजों एवं रैन बसेरा में गुजर बसर कर रहे लोगों को फल एवं मास्क का किया गया वितरण।

Spread the love

काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में मरीजों एवं रैन बसेरा में गुजर बसर कर रहे लोगों को फल एवं मास्क का वितरण किया गया‌। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर है।

फल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से देश एवं प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण घातक बीमारी से संघर्ष करते हुए अपने आप और दूसरों को भी बचाने में युद्ध स्तरीय जीवन से संघर्ष करते हुए वीर योद्धा की तरह लोगों में जीने की इच्छा को पनपने दिया है जो कि आज कोरोना संक्रमण घातक बीमारी के का असर कम हुआ है लेकिन अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रचंड रूप एवं लक्षणों से बचने के लिए लोगों को मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए फल वितरण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, चंद्रभूषण डोभाल ,डॉ रमेश कश्यप ,मुशर्रफ हुसैन ,सचिन नाडिग एडवोकेट, रोशनी बेगम, राशिद फारूकी, नितिन कौशिक डॉक्टर आरिफ हुसैन, विकल्प गुड़िया, मतलूब हुसैन व तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।