काशीपुर में आज से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर आज सेे दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। साथ ही समस्या न सुलझने पर 19 जून से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
आज काशीपुर रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले काशीपुर शाखा मंत्री अनवर कमाल के नेतृत्व में कैम्चारियों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दो वेतन भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों की ग्रेच्युटी, नकदीकरण, बीमा, ईपीएफ, अतिकाल टीए बिल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान नहीं कराने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बताया गया कि कर्मचारियों का जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल का वेतन अभी तक नहीं मिला है। वक्ताओं ने कहा कि मांगे हल न होने पर 14 जून को नैनीताल मंडल काठगोदाम व 17 जून को एक दिवसीय धरना का आयोजन गांधी पार्क देहरादून में किया जायेगा। यदि इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 19 जून से पुनः कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। कार्य बहिष्कार में शाखा मंत्री अनवर कमाल, मोहम्मद तासिम, रमेश बाली, रिजवान अहमद, भारत सिंह, रामनरेश, रामकिशोर सैनी, गुलशेर अली, इस्लामुद्दीन आदि थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।