काशीपुर में बीते रोज भगवान के दर यानी मंदिर में चोरी की घटना को 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि अज्ञात चोरों ने मुर्दों के निवास यानी कि श्मशान घाट में लकड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। काशीपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने शमशान घाट परिसर में कूदकर कमरे का ताला तोड़कर मोटर चुराने का असफल प्रयास किया, जिसके बाद असफल होने पर वह वहां से 10 से 15 क्विंटल के करीब लकड़ी चोरी कर ले गए। श्मशान घाट प्रबंध समिति के महामंत्री/ प्रबंधक ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
श्मशान घाट प्रबंध समिति के महामंत्री/ प्रबंधक विकास शर्मा ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीती रात अज्ञात चोर श्मशान घाट में मोटर चोरी करने के इरादे से कमरे का ताला तोड़कर घुस आए। चोरों ने श्मशान घाट की टाल से करीब 10-15 क्विंटल लकड़ी चोरी कर फरार हो गए। विकास शर्मा ने कहा कि कुछ अराजक तत्व दीवार फांदकर घुस आते हैं। जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का असर आम आदमी पर साफ देखा जा रहा है तो वहीं नशेड़ी प्रवृति के लोगो के लिए लॉकडाउन की वजह से नशीले पद्धार्थों का सेवन मुश्किल हो गया है जिससे अब शहर में चोरी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है। इसी का परिणाम है कि बीते रोज अज्ञात चोरों ने शहर के एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।