December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भगवान के दर के बाद अब मुर्दों के निवास पर चोरों की दस्तक, श्मशान घाट से चिता की लकड़ी चोरी।

Spread the love

काशीपुर में बीते रोज भगवान के दर यानी मंदिर में चोरी की घटना को 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि अज्ञात चोरों ने मुर्दों के निवास यानी कि श्मशान घाट में लकड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। काशीपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने शमशान घाट परिसर में कूदकर कमरे का ताला तोड़कर मोटर चुराने का असफल प्रयास किया, जिसके बाद असफल होने पर वह वहां से 10 से 15 क्विंटल के करीब लकड़ी चोरी कर ले गए। श्मशान घाट प्रबंध समिति के महामंत्री/ प्रबंधक ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

श्मशान घाट प्रबंध समिति के महामंत्री/ प्रबंधक विकास शर्मा ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीती रात अज्ञात चोर श्मशान घाट में मोटर चोरी करने के इरादे से कमरे का ताला तोड़कर घुस आए। चोरों ने श्मशान घाट की टाल से करीब 10-15 क्विंटल लकड़ी चोरी कर फरार हो गए। विकास शर्मा ने कहा कि कुछ अराजक तत्व दीवार फांदकर घुस आते हैं। जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का असर आम आदमी पर साफ देखा जा रहा है तो वहीं नशेड़ी प्रवृति के लोगो के लिए लॉकडाउन की वजह से नशीले पद्धार्थों का सेवन मुश्किल हो गया है जिससे अब शहर में चोरी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है। इसी का परिणाम है कि बीते रोज अज्ञात चोरों ने शहर के एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।