कोरोना संक्रमण लगातार घटने के बाद भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा व्यापारियों को कोई राहत न दिये जाने से प्रदेश में नाराज व्यापारियों का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। काशीपुर में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर बाजार खोलने की मांग की।
काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्र हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से बाजार बंद होने से तमाम व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। व्यापारियों ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने का फैसला तो लिया गया किन्तु बाजार के संबंध में मौजूदा सरकार उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने व्यापारी हित में कोई कदम नहीं उठाया तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। सरकार का पुतला फूंकने वालों में मे पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया, अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला अमन बाली रोहित चावला शोभित अग्रवाल नितिन अरोरा अजय रस्तोगी कुमार किशन गोपाल मल्होत्रा दीपक गुलाटी मनोज तिवारी जसपाल ठुकराल अनिल सोनवानी तौकीर अंसारी नवीन कुमार चावला रोहित मनीष जैन जगमोहन सिंह जयप्रकाश अरोड़ा उज्जवल ठुकराल चंद्रमोहन डाबर विवेक वर्मा शैंकी सचदेवा समेत अनेक व्यापारी गण शामिल थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।