December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर की बाजार खोलने की मांग

Spread the love

कोरोना संक्रमण लगातार घटने के बाद भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा व्यापारियों को कोई राहत न दिये जाने से प्रदेश में नाराज व्यापारियों का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। काशीपुर में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर बाजार खोलने की मांग की।

काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्र हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से बाजार बंद होने से तमाम व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। व्यापारियों ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने का फैसला तो लिया गया किन्तु बाजार के संबंध में मौजूदा सरकार उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने व्यापारी हित में कोई कदम नहीं उठाया तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। सरकार का पुतला फूंकने वालों में मे पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया, अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला अमन बाली रोहित चावला शोभित अग्रवाल नितिन अरोरा अजय रस्तोगी कुमार किशन गोपाल मल्होत्रा दीपक गुलाटी मनोज तिवारी जसपाल ठुकराल अनिल सोनवानी तौकीर अंसारी नवीन कुमार चावला रोहित मनीष जैन जगमोहन सिंह जयप्रकाश अरोड़ा उज्जवल ठुकराल चंद्रमोहन डाबर विवेक वर्मा शैंकी सचदेवा समेत अनेक व्यापारी गण शामिल थे।