देशभर के साथ-साथ प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण काफी लोग असमय ही मौत का शिकार हुए थे। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशीपुर में क्लीन एंड ग्रीन संस्था के द्वारा कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में पौधारोपण किया गया। क्लीन एंड ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी के निर्देशानुसार संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम के कारगिल शहीद वाटिका में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में क्लीन एंड ग्रीन संस्था एवं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अतिथियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण करके मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। क्लीन एंड ग्रीन के पौधारोपण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त काशीपुर आईएएस श्रीमती आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे एवं नगर निगम महापौर श्रीमती उषा चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सत्य प्रकाश भटनागर ने किया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने एक एक पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान दीपक बाली, संजय चतुर्वेदी, दीपिका गुड़िया, संदीप सहगल, मनोज गोला, नवीन अग्रवाल, सुभाष पाल, सुरेश शर्मा, सर्वेश बंसल, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, विजय चैधरी, विकल्प गुड़िया, अर्चना लोहनी, निधि रोजी, गीता चौहान, रीता, भावना खनोलिया, सुमन करगेती, प्रमोद चौहान बंटी, मुमताज मंसूरी, विकास शर्मा, भगवानदास, राजकुमार माली आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा दर्शन फाउंडेशन की तरफ से फाउंडेशन का अध्यक्ष रिजवान हसन एसपी कार्यालय के बाहर प्रांगण में हर घर तुलसी कार्यक्रम का आगाज़ किया। जिसके तहत एसपी प्रमोद कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे और नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी को संयुक्त रूप से तुलसी के पौधे वितरित किये गए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रिजवान हसन ने बताया कि फाउंडेशन के उद्देश्य प्रत्येक घर मे तुलसी के पौधों का वितरण करना है। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा प्रहलाद कोंडे, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो, नगर निगम मेयर उषा चौधरी, सरोज ठाकुर, गीता चौहान, जुगनू खान, प्रमोद चौहान बंटी, उद्यमी शादाब आलम, पं. बाबूराम शर्मा आदि उपस्थित थे।
वहीं आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में थाने में पुलिस कर्मियों ने पौधारोपण क़िया।
कोतवाली परिसर में प्रयास मानव विकास सोसायटी की अध्यक्ष वंदना चौधरी के नेतृत्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में सेनेटाइजर एवं मास्क के साथ साथ 8 पौधे सौंपकर सम्मानित किया। भारत विकास परिषद, काशीपुर द्वारा रामलीला मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर उषा चौधरी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट श्रीमति आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे, सीओ अक्षय प्रह्लाद कौंडे प्रदेश मंत्री भाजपा आशीष गुप्ता ने किया ।जिसमें भारत विकास परिषद की ओर से रीजनल सेक्रेटरी अजय अग्रवाल, प्रांतीय सह वित्त सचिव सचिन अग्रवाल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक सचिन पेगिया, शाखा सरंक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष आशीष गोयल, सचिव सुमित शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक आदेश गुप्ता, सह संयोजक सौरभ अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमति शिल्पी गोयल, पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमति अनु अग्रवाल व श्रीमति मीतु गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, एमपी गुप्ता, राहुल पैगिया, अभिषेक गोयल, आयुष अग्रवाल, अंकुर मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, एडवोकेट प्रखर अग्रवाल अंकुर अग्रवाल तथा पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, पार्षद गान्धार अग्रवाल विभु, समाजसेवी आकाश गर्ग, कार्यक्रम समन्वयक वरुण सहरावत, कुलदीप शर्मा, अनन्या शर्मा, चिराग वशिष्ठ, शुभम कन्नौजिया, अमन चौधरी, विशाल चौधरी, शिखर चौधरी आदि उपस्थित रहे। जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर मोहल्ला सिंघान स्थित समिति के कार्यालय में प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें गोष्ठी का शुभारंभ समित के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एड. ने पौधा रोपकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित पर्यावरण दिवस जागरूकता के लिए मनाया जाता है इसकी शुरुआत 1972 में संयुक्त महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में हुई थी। पर्यावरण मनुष्य की प्रत्येक कार्य प्रणाली को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। जीवन सीधा प्रकृति से जुड़ा है। गोष्ठी में शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने बच्चों को फल देकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का पाठ पढाया। इस मौके पर भास्कर त्यागी एड., सय्यद आसिफ अली आदि लोग मौजूद थे।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया एवं कोरोना जैसी महामारी ममें पुलिस द्वारा आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर लगे रहने जैसे कार्य को देखते हुए मित्र पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस स्टाफ को फूल माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान मोहन बिष्ट, मनोज प्रजापति, अशोक कुमार सैनी, अंकुर प्रजापति, बृजेश कुमार, गोकुल सिंह प्रजापति, रजत सिद्धू, राजेंद्र सैनी, दिनेश प्रसाद, सोनू सिंह, संदीप राजावत, जाकिर हुसैन, आरके गुप्ता, दिवेश सैनी, पवन कुमार, विनय कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संस्थाओं की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।