किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन पूर्व की भांति आज एक बार फिर जारी रहा। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के निर्देश पर पूरे जिले में आप कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों का जोरदार विरोध किया। इस दौरान दीपक बाली ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह हठधर्मिता छोड़कर किसान विरोधी बिलो को तत्काल समाप्त करें क्योंकि जिस देश का किसान दुखी होगा वह देश भी सुखी नहीं रह सकता।
आपको बता दें कि रुद्रपुर, खटीमा, किच्छा, गदरपुर एवं बाजपुर, जसपुर सहित अन्य क्षेत्रो में आप कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए भाजपा नेताओं के घरों एवं कार्यालयों पर प्रदर्शन किया। इसी के तहत काशीपुर में प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा तथा नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। आप कार्यकर्ता भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर पहुंचे और वहां थाली पीट-पीट कर जोरदार प्रदर्शन किया। सभी के हाथों में किसान बिलों के विरोध में नारे लिखी तख्तियां थी। उन्होंने केंद्र सरकार हाय हाय के नारे लगाए और किसान विरोधी कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ डाली। आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा एवं नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि आप पार्टी शुरू से ही काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में खडी हैं। किसानों को 6 महीने से ज्यादा समय हो गया वे अभी भी धरने पर बैठने को मजबूर हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। आप नगर अध्यक्ष दीपक कौशिक ने कहा कि देश के किसान लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर है जो कि बेहद शर्मनाक है। किसान खेत में होगा तभी तो अन्न पैदा होगा इसलिए आप कार्यकर्ता भाजपा के विधायकों और मंत्रियों को नींद से जगाने के लिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए। इस दौरान आकाश मोहन दीक्षित, आमिर हुसैन, ममता शर्मा, रजनी पाल, आसिम, प्रभ शर्मा, विनोद नेगी, तरणवीर, आयुष मेहरोत्रा, आनंदपाल आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।