December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सूर्या रोशनी काशीपुर में डोनेट की bi pap मशीनें।

Spread the love

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश एवं प्रदेश को विभिन्न निजी संस्थानों द्वारा समय समय पर मदद दी जा रही है। इसी के तहत उत्तराखंड के काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी काशीपुर ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में Bi Pap मशीने डोनेट की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी काशीपुर श्रीमती आकांक्षा वर्मा कोंडे, राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा, कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, सूर्या रोशनी के प्लांट हेड शुभम चमोली, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक आशुतोष मिश्र, मेडिकल अफसर दिनेश उपस्थित रहे। प्लांट हेड शुभम चमोली ने बताया कि सूर्या रोशनी सदैव समाज की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती है, अंत में उन्होंने उपजिलाधिकारी महोदया को कृतज्ञता के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।