उधमसिंह नगर (काशीपुर)-सालों बीत गए शासन तक कई बार गुहार लगा चुके लेकिन अभी तक गन्ना समिति के 400 से अधिक कर्मियों का भुगतान नहीं हुआ जिस कारण कुछ कर्मचारी तो यह रहा देखते-देखते शायद उनका भुगतान हो जाए और उनका घर गृहस्ती सही से चल सके मौत के मुंह में समा गए लेकिन भुगतान तब भी नहीं हुआ अभी कर्मी यही राह देख रहे हैं शायद आज उनका कुछ पैसा विभाग में बैठे कानों में रुई डाले आला अधिकारी शायद कर दें। सहकारी गन्ना समिति नवोदित कर्मचारी संघ काशीपुर के उपाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा के मुताबिक दरअसल पूरा मामला उधमसिंह नगर स्थित गन्ना समिति का है जिसमें मौजूद लगभग 400 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लगभग 7 वर्ष से उनका भुगतान नहीं हो सका है इसी दौरान कई कर्मचारी इसी आस में कि शायद उनका भुगतान हो जाए, कई कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है कर्मचारियों द्वारा शासन तक बैठे हुक्मरानों तक काफी बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है गन्ना समितियों के कर्मचारी आज भी इस इंतजार में है कि उनका भुगतान हो तो उनकी पारिवारिक परिस्थितियों में कुछ सुधार आ सके. हमारे द्वारा काफी बार प्रार्थना पत्र देकर शासन से अपने भुगतान के लिए कहा गया है लेकिन वर्षो से अभी तक हमारा भुगतान नहीं हो सका है जिसको लेकर हमारे सामने भुखमरी की कगार आ खड़ी हुई हैं. हमें चाहते हैं कि हमारा भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए.
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।