प्यार में लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। यह कोई कहावत नहीं है बल्कि एक सच है। जी हां ठीक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुआ, जहां एक प्रेमी दुल्हन बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ही घर पहुंच गया। पहले तो प्रेमिका के परिवार वाले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब घूंघट उठा तो सच सामने आ ही गया। प्रेमी भी पूरी तैयारी से पहुंचा था। घर के बाहर प्रेमी के दो दोस्त बाइक पर सवार थे और जैसे ही प्रेमी की पोल खुली वो उसे लेकर तुरंत फरार हो गए।
प्रेमी एक नई दुल्हन की तरह तैयार होकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। कंधे पर लेडीज पर्स, पैरों में सैंडिल देख कोई सोच भी नहीं सकता था कि घूंघट के पीछे कोई युवक भी हो सकता है। शुरुआत में प्रेमिका के भी घर वालों को लगा कि उनकी बेटी की दोस्त आई है लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें उस पर शक होने लगा। इसके बाद उन्होंने घूंघट उठाने के लिए बोला, जिसके बाद युवक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सैंडिल में वो भाग नहीं पाया और पकड़ा गया।इसी दौरान युवक भागने लगा, तभी उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ शुरू हुई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे दो चार थप्पड़ भी जड़ दिए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यह सब वाकया अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। अभी पूछताछ चल ही रही थी, तभी पास में पहले से खड़े युवक के साथी उसे बाइक से लेकर भागने में सफल हो गए।हालांकि, लोकलाज के चलते इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई। अब देखते ही देखते प्रेमी युवक का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।