काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हरियावाला मेंं यादव काम्प्लेक्स में किसान विकास क्लब के तत्वावधान में वेक्सिनेशन की शुरुआत की गई । जिसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश शर्मा द्वारा किया गया । वेक्सीनेशन सेंटर ठीक तरह से संचालित हो इसके लिए वेक्सीनेशन समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। समन्वय समिति के अध्यक्ष के लिए डॉ. अशोक कुमार अरोड़ा को नियुक्त किया गया।
बता दें कि विकास खण्ड जसपुर क्षेत्र एवं तहसील काशीपुर क्षेत्र के कुंंडा थाना के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वेक्सीनेशन कराने में आ रही परेशानी को देखते हुए किसान विकास क्लब उत्तराखंड ने लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा द्वारा हरियावाला में वेक्सीनेशन सेंटर खोले जाने को लेकर सीएचसी जसपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा से अनुरोध किया था। जिस पर उन्होंने यहां वेक्सीनेशन कराये जाने को अनुमति दे दी। जिसका सोमवार को सीएचसी जसपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश शर्मा द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया । उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान में लगे स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ व किसान विकास क्लब के लोगों की सराहना की। वहीं किसान विकास क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस वेक्सीनेशन सेंटर के चालू होने से ग्रामीणों को अब वेक्सीनेशन के लिए जसपुर तथा काशीपुर हीं जाना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि हरियावाला सेन्टर पर वेक्सीनेशन कराने को लोगों में उत्साह देखा जा रहा है । शिविर में 44 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सिनेशन कराया गया। वहीं डा. हितेश शर्मा ने रक्षा कवच बताते हुए सभी से वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया। इस मौके पर टीकाकरण कर्मचारियों समेत क्लब के सदस्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि कुमार सिंह, सतपाल चौधरी, डॉक्टर अशोक अरोड़ा, देवी सिंह यादव, अनुपम शर्मा, राकेश बठला, राजू अनेजा, उपेंद्र शर्मा, राजेश बठला, रवि छाबड़ा, अर्जुन सिंह आदि मौजूूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।