December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मृतक मरीज का मोबाईल चोरी कर प्रेमी को गिफ्ट करने वाली प्रेम दीवानी नर्स प्रेमी सहित गिरफ्तार।

Spread the love

अब तक आपने प्रेमी या प्रेमिका को प्यार में गिफ्ट देने की बात तो सुनी होगी लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक ऐसी खबर आई कि जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। देहरादून के एक नामी गिरामी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद नर्स ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया और इसके बाद उस फोन को अपने प्रेमी को गिफ्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के साथ ही फोन भी बरामद कर लिया। सूत्रों की मानें तो नर्स अस्पताल से अन्य कीमती सामान भी चोरी करती रहती थी। मामला देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मैक्स अस्पताल का है।

दरअसल 18 मई को बसंत विहार निवासी अमनदीप गिल ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि उनके पिता अवतार सिंह गिल को बीती 21 अप्रैल तबियत खराब होने के चलते मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दिनांक आठ मई को उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उनका मोबाइल फोन गायब मिला। मोबाइल में जरूरी डाटा आदि भी था। अन्य भर्ती मरीजों के साथ भी ऐसी ही चोरी की घटना हो चुकी है। दूसरे मरीजों के परिजनों और नर्सों से पूछताछ में पता चला कि अस्पताल में चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। कई जीवन रक्षक दवा व रेमडेसीविर इंजेक्शन भी चोरी हो चुके हैं।
इस पर पुलिस अधीक्षक नगर ने एक टीम का गठन किया। जांच के दौरान पता चला कि चोरी किए गए मोबाइल पर दो नंबर चल रहे हैं। इनमें एक नंबर की आइडी राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी 258 नजीबाबाद, मंडी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश तथा दूसरे मोबाइल नम्बर की आइडी सलमान अहमद पुत्र खुशनुद निवासी नगीना, मोहम्मदपुर त्रिलोक, बिजनौर उत्तर प्रदेश के नाम पर थी। एक नंबर बंद पाया गया। दूसरे नंबर पर सम्पर्क करने पर फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सलमान अहमद पुत्र खुशनुद निवासी नगीना, मोहम्मदपुर त्रिलोक, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने सलमान से बात की और विश्वास में लिया। उसने बताया कि वह देहरादून में इस समय राजपुर रोड स्थित जाखन में है। इस पर पुलिस ने उसे राजपुर रोड सांई मन्दिर के पास मिलने के लिए कहा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सलमान को पकड़ लिया। उसके पास से अस्पताल से चोरी किया हुआ मोबाइल मिला। पुलिस की पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड रूकइया ने अस्पताल से चोरी कर उसे उक्त मोबाइल दिया था। इस पर पुलिस ने रूकइया को मैक्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्ता रूकइया ने अस्पताल से जीवनरक्षक दवाइयों व इंजेक्शन चोरी करने की बात भी स्वीकार की। पूछताछ में सलमान ने बताया गया कि वह देहरादून एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेन्स में कार्यरत है। रूकइया मैक्स अस्पताल में काम करती है। रुकइया से उसकी छह साल से जान पहचान है। चोरी का मोबाइल लेने के बाद उसने सिम को निकालकर फेंक दिया था। किसी राजकुमार की आईडी का सिम इसमें डाल कर मोबाइल को चला रहा था। पकडे़ जाने के डर से मोबाइल को स्विच आफ कर दिया था। रूकइया ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 मई को अस्पताल से मोबाइल चुराया था। बताया कि मैक्स अस्पताल से बडी़-बडी़ चीजें और जीवनरक्षक दवायों (रेमडेसिवर), इंजेक्शन आदि व लोगों की कीमती सामान भी चोरी होते हैं। मैक्स अस्पताल प्रबंधन उनकी रिपोर्ट करने में कोई रूचि नहीं दिखाता है।