December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए आखिर पीपीई किट पहनकर क्यों आयी पूरी बारात।

Spread the love

देशभर के साथ साथ प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है। इस बीच उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ब्लॉक अंतर्गत नाथुनगर में शादी करके दुल्हन को ब्याहने पूरी बारात पीपीई किट पहनकर आयी। दरअसल शादी के एक शाम ठीक पहले दुल्हन और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव निकलने से विवाह की तैयारियों में जुटे परिजनों के होश उड़ गए। वहीं जब इसकी सूचना नैनीताल निवासी दूल्हे के परिजनों को मिली तो वहां से कोविड प्रोटोकॉल के तहत दूल्हे समेत पीपीई किट में आई बारात की मौजूदगी सात फेरे समेत सभी रस्में पूरी हुईं। मगर आइसोलेट किए जाने के चलते दूल्हे समेत बारात बिना दुल्हन विदा करनी पड़ी।
दरअसल कोटाबाग में ग्रामसभा नाथुनगर के रुड़की में एक व्यक्ति ने मंगलवार को होने वाली अपनी भतीजी की शादी के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थीं। पूरे रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों को निमंत्रण बांटे जा चुके थे। मगर शादी से पहले एहतियातन दुल्हन समेत पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई। सोमवार शाम आई रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सूचना दूल्हा पक्ष को दी गई। इसके बाद वहां से आए कुल पांच बारातियों को पीपीई किट पहनाई गई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी कराई गईं। इसके बाद बारात बिना दुल्हन दूल्हें समेत नैनीताल लौट गई। ब्लॉक में ऐसी पहली शादी की चर्चा मंगलवार को हर जुबान पर रही।