December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

और जब सड़क पर खड़ी एम्बुलेंस अचानक हिलने लगी, पास जाकर लोगों ने देखा तो जानिए वजह आखिर क्यों हिल रही थी एम्बुलेंस।

Spread the love

कोरोना के संकटकाल में जो एम्बुलेंस मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सड़क पर काफी देर से खड़ी एम्बुलेंस को अचानक हिलता देख अनहोनी की आशंका के चलते लोगों ने पास जाकर देखा तो उसके अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए और आंखें फ़टी की फटी रह गयीं। कोरोना संकट के बीच एंबुलेंस में रंगरलियां मना रहे चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एम्बुलेंस को सील करने के साथ ही घटना में शामिल सभी युवक-युवतियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दरअसल बाराणसी के थाना रामनगर की सुजाबाद में काफी देर से खड़ी ऐम्बुलेंस को समय- समय पर जब इलाके के लोगो ने हिलता देखा तो उन्हें ऐम्बुलेंस में किसी मरीज के होने का शक हुआ। जब काफी समय बाद भी ऐम्बुलेंस वहां से नहीं गई तो अनहोनी की आशंका में हिलता ऐम्बुलेंस देख लोग उसके पास पहुंच गए। लोगों ने जब ऐम्बुलेंस में झांका को उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोगो ने ऐम्बुलेंस में 3 युवक और 1 युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसके बाद लोगो ने इनकी जानकारी पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ऐम्बुलेंस में रंगरेलियां मना रहे युवक युवतियों को थाने ले आई। ऐम्बुलेंस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियों को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही ऐम्बुलेंस को भी सील कर दिया गया है। पुुुलिस के मुताबिक एंबुलेंस मंडुआडीह क्षेत्र के गंगा सेवा सदन नामक एक निजी अस्पताल की है, जिसे अस्पताल वालों ने एक युवक को किराए पर चलाने के लिए दे रखा था. इसके अलावा इस अस्पताल की पहले भी कई और शिकायतें और अनियमितताएं मिल चुकी हैं जिसकी अभी जांच चल रही है।