कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है पर माता कुमाता नहीं हो होती, जी हां यह कहावत उस वक़्त सच हुई जब कलयुगी बेटे की ऐसी करतूत सामने आई कि जिसने भी सुना उसकी रूह कांप उठी। करतूत वाकई में ऐसी कि सुनने वाले दांतो तले उंगली दबा बैठे। मामला स्पेन का है जहां एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर उसके शव के 1000 छोटे-छोटे टुकडे़ किए और इसके बाद उसने मांस के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया और करीब दो सप्ताह तक अपनी मां के शव के टुकड़ों को खाता रहा। 28 वर्षीय अल्बर्टो सांचेज गोमेज़ एक बेरोजगार है और मैड्रिड में रहता है। जब पुलिस सांचेज के घर पहुंची, तो उसकी 68 वर्षीय मां मारिया गोमेज के शरीर के कुछ हिस्से फ्रिज और प्लास्टिक की थैलियों में मिले। इस दौरान उसने अपने कुत्ते को भी मां का मांस खिलाया। स्पेन की एक अदालत ने अब हत्यारे बेटे सांचेज गोमेज को मां मारिया सोलेदाद गोमेज की हत्या के लिए दोषी ठहराया है। ये घटना दो वर्ष पूर्व फरवरी 2019 में हुई थी जिसकी सुनवाई 6 मई को खत्म हुई। आरोपी बेटे गोमेज को हत्या के लिए दोषी ठहराया है। 9 जजों की पीठ ने गोमेज के उस दावे को खारिज कर दिया कि वह अपनी मां पर हमला करने के दौरान ‘मनोरोग’ से जूझ रहा था। गोमेज अपनी मां के पीछे चुपके से गया और उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बीमारी के कारण ऐसा किया लेकिन अधिकारियों ने जांच में उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि गोमेज ने अपनी मां के शव के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रखा हुआ था। उसने हड्डियों को घर के दराज में छिपाकर रख दिया था। मारिया का सिर, हाथ और उनका हृदय उनके बेड पर पाया गया था। पुलिस ने बताया कि मारिया के शरीर के बाकी हिस्सों को 1000 छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया। एक पुलिस अधिकारी ने सुनवाई के दौरान सबूत देते हुए कहा कि गोमेज ने दावा किया था कि उसने शरीर के कुछ हिस्सों को कच्चा चबा लिया था जबकि अन्य हिस्सों को पकाकर खाया। यही नहीं गोमेज ने मां के शव के कुछ हिस्सों को कुत्ते को भी खिला दिया। शव को काटने के लिए गोमेज ने आरी और चाकू का इस्तेमाल किया। पुलिस को इस घटना के बारे में तब पता चला, जब मारिया का एक दोस्त उसके लापता होने पर चिंतित हुआ और उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तब मारिया के घर पर तलाशी ली थी जहाँ पर सांचेज़ ने अपना अपराध बहुत ही आराम से स्वीकार कर लिया। अभियोजन पक्ष ने इस नरभक्षी बेटे के लिए 15 साल 5 महीने की सजा देने की मांग की है। हालांकि अभी तक सुनवाई में शामिल जजों ने इस सजा को मंजूरी नहीं दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।