December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शास्त्रीय गायक राजन-साजन मिश्र की जोड़ी को लगी कोरोना की नजर, बड़े भाई पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र का दिल्ली में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि।

Spread the love

शास्त्रीय गायन की दुनिया में राजन साजन की जोड़ी को कोरोना वायरस संक्रमण ने तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र का निधन राजधानी के सेंट स्टीफंस अस्पताल में रविवार शाम को हो गया। निधन की पुष्टि राजन मिश्र के भाई साजन मिश्र ने की। उन्होंने बड़े ही रूंधे हुए गले से कहा कि भइया अब नहीं रहे। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में रविवार को राजन मिश्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पद्मभूषण राजन साजन मिश्र की जोड़ी टूट गई है। कोरोना से रविवार को राजन मिश्र का दिल्ली में निधन हो गया। करीब 6:30 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली। इससे पहले आज सुबह पंडित राजन मिश्रा की हालत गंभीर हुई थी। दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार को जैसे ही राजन मिश्र की हालत गंभीर हुई उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर अस्पताल में बेड के लिए मदद मांगनी शुरू कर दी। इसके बाद किसी तरह इन्हें सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने के बाद एम्स में एक वेंटीलेटर बेड का इंतजाम हो गया था और उन्हें ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान शाम साढ़े छह बजे सेंट स्टीफंस अस्पताल के डाॅक्टरों ने उनके निधन की जानकारी दी। बताया गया है कि पंडित राजन मिश्र को कोरोना तो हुआ ही था, इसके अलावा उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. इसी वजह से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर की सख्त जरूरत थी. लेकिन जब सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में समय रहते वेंटिलेटर नहीं मिला तो पंडित जी को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब वहां पर उन्हें वेंटिलेटर तो मिला लेकिन शायद तब तक काफी देर हो चुकी थी। राजन मिश्र दुनिया को अलविदा कह गए थे। संगीत की दुनिया में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें साल 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. वहीं उनका जौहर ऐसा रहा कि उन्होंने जर्मनी से स्विट्जरलैंड तक, हर देश में अपनी कला का प्रदर्शन भी किया और लोगों के दिल पर राज भी कर लिया. 

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. ट्वीट कर लिखा गया है- शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!