December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सिपाही से की मारपीट और पीआरडी जवानों की वर्दी फाड़ने के मामले में स्कार्पियो सवार तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

काशीपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस से अभद्रता और मारपीट के कोशिश कर जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हुए अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि नाइट कर्फ़्यू उल्लंघन का एक और मामला सामने आया है। इस बार मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है जहां नाइट कर्फ़्यू के दौरान पूछताछ करने पर रोकने पर कार सवार दबंग पुलिस टीम से भिड़ गए। आरोपियो ने सिपाही के साथ मारपीट की। जिससे दो पीआरडी जवानों की वर्दी फट गई। पुलिस ने तीनों स्कार्पियो सवार दबंगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, लॉकडाउन उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी कार सवारों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। कुंडा थाने के अंतर्गत गढ़ीनेगी चौकी में तैनात सिपाही राज भानु ने कुंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि बीते रोज सूचना मिली कि कुछ लोग नाइट कर्फ़्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं। इस पर वह पीआरडी जवान देशराज के साथ गढ़ीनेगी आदर्श नगर पहुंचे। यहां एक सफेद रंग की स्कार्पियो आई। उन्होंने स्कार्पियो सवारों को रोक कर रात लगभग 11:30 बजे नाइट कर्फ़्यू में घूमने के बारे में पूछा। जिस पर स्कार्पियो सवार व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ नीचे उतर आया। आरोपी ने गाड़ी से उतरते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। कहने लगा तुम कौन हो, मुझसे सवाल करने वाले। तुम नहीं जानते मेरा नाम मनीष चावला है। सिपाही ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगा। उसके दो अन्य साथी भी मारपीट करने लगे। आत्मरक्षा में सिपाही और पीआरडी जवानों ने भी हल्का बल प्रयोग किया। आवाज सुनकर लोग अपने घरों से देखने लगे। इस पर मनीष चावला अपने दोनों साथियों के साथ कार को स्टार्ट कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग गया। मारपीट में सिपाही के शरीर पर चोटें आई और पीआरडी जवान हंसराज व नंदकिशोर की भर्ती फट गई। कुंडा थाना पुलिस ने मनीष चावला और उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 186, 188, 332, 353, 269, 504, 506, 34 आइपीसी, 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। मुख्य आरोपी मनीष चावला नगर के एक अस्पताल संचालक का बड़ा भाई बताया जा रहा है।