देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ देवभूमि में तेजी से पैर पसार रही कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने नामी गिरामी हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा भी इसकी चपेट में आ गए हैं। आपको बताते चलें कि काशीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब काशीपुर के क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। विधायक चीमा ने कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। डाक्टर की सलाह से उनका उपचार चल रहा है। हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से उन्होंने पूरी तरह सावधान रहने और अपना टेस्ट करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी दशा में घबराना नहीं है बल्कि मजबूती के साथ कोरोना का मुकाबला करना है। बेहतर होगा कि हम भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।शारीरिक दूरी बनाए रखने में कतई भी चूक न करें। मास्क अवश्य ही पहनें। बार-बार हाथ धोएं और हाथों को सेनेटाइज करें। इसके साथ ही कोरोना से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए दूसरों को भी हरसंभव तरीके से प्रेरित करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।