काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद एवं गरीब तथा असहाय लोगों की मदद के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज आयुष्मान हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा ग्राम रामनगर वन में श्रीमति रीना पत्नी साजिद हुसैन (ग्राम प्रधान) एवं (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) मुर्सलिन हुसैन के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया।
जिसमें आयुष्मान हॉस्पिटल के वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा 327 जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं 3 दिन की दवाइयां वितरित की गई। शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास गहलोत एवं डॉ. आलिम राही, नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा बिष्ट, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ भावना सिसोदिया, मेडिसिन विभाग से डॉ. योगेश चौहान, फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉ मनदीप कौर चौहान ने अपनी सेवाएं दी।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर विपिन गहलोत ने बताया आयुष्मान अस्पताल पूर्व में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता है एवं आम जनमानस की सहायता के लिए निकटतम भविष्य में भी निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहेगा उन्होंने बताया कि अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा निरंतर मुहैया कराई जा रही है शिविर में मार्केटिंग मैनेजर नासिर खान सुनीत कुमार राम रुणीजा मोहम्मद हाशिम,साजिद हुसैन ग्राम प्रधान, मुरसलीन हुसैन प्रधान प्रतिनिधि,रजा खान, डॉ शफीक, शाकिर हुसैन ,मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद जहीर उद्दीन, शराफत हुसैन, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, एवं बीडीसी मेंबर सत्यपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।