December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में बूथों को मजबूत करने की दिशा में ‘आप’ ने प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बढ़ाये कदम।

Spread the love

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे आम आदमी पार्टी के द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में चुनाव की तैयारी पूरे ज़ोरशोर के साथ की जा रही है। इसी के अंतर्गत काशीपुर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में बूथों को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा व अमन बाली की उपस्थिति में आज काशीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 31 मौहल्ला कटोराताल में जहूर खान को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा पार्टी के बूथ कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों क्षेत्रवासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।