देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से बढ़ते हुए खतरे के बीच केंद्र सरकार तथा सभी राज्यों की सरकारें ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने की कोशिश कर रही है। अभी 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है और सरकार की अपील है कि जिनकी उम्र 45 से अधिक है, वे जरूर टीका लगवाएं। टीकाकरण अभियान देश में तेजी से चल रहा है और अभी तक आठ करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग भी चुकी है। इस बीच, गुजरात के राजकोट में लोगों को सोने की नोज पिन दी जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगवाएं, इसके लिए राजकोट में महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर दिया जा रहा है। कुल 751 महिलाओं को नोज पिन दी गई है और हैंड ब्लेंडर्स पाने वाले पुरुषों की संख्या 580 है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राजकोट की ज्वेलर कम्युनिटी ने लोगों को गिफ्ट देने का अभियान शुरू किया है। कम्युनिटी ने शहर के सोनीबाजार के किशोर सिंहजी प्राइमरी स्कूल में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में लोगों को ये गिफ्ट बांटे। इसमें गोल्ड नोज पिन और हैंड ब्लेंडर्स शामिल थे। इसके पीछे की वजह ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगवाना है। आपकी बताते चलें कि अन्य राज्यों की ही तरह गुजरात में भी कोरोना वायरस के नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राजकोट में स्वर्णकार समुदाय के इस कैंप में गिफ्ट दिए जाने की घोषणा के बाद से शहरवासियों के बीच वैक्सीन लेने की होड़-सी लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वर्णकार समुदाय द्वारा लगाए गए कैंप में लोगों की लाइनें लग रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आरोहण सामाजिक संस्था द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।
काशीपुर में गुरुद्वारे में खुला निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र, देखिये वीडियो।