December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए कहां फेंकी नाइट कर्फ्यू के दौरान होटल बंद कराने पहुंचे पुलिस पर उबलती चाय और किया पथराव।

Spread the love

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से रफ्तार पकड़ रही है तो वही कोरोना की इस दूसरी लहर के तेजी से रफ्तार पकड़ने के चलते हैं देशभर में विभिन्न राज्यों में शासन प्रशासन कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है तो कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू जारी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नाइट कर्फ्यू के दौरान एक शर्मनाक तस्वीर उस वक्त सामने आई जब मध्य प्रदेश के कांजीकैंप में नाइट कर्फ्यू के दौरान एक होटल को बंद कराने गई पुलिस और होटल के मालिक के बीच झगड़े के चलते होटल के मालिक और उसके बेटों ने उबलती हुई चाय फेंककर धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं होटल के मालिक और उसके परिवार ने पुलिस पर पथराव भी करना शुरू कर दिया। इस दौरान होटल बंद कराने पहुंची पुलिस के एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना में एक एएसआई सहित 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों पर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी जाहिर समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल कोरोना की रोकथाम के लिए शहर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि जहीर खान नामक होटल मालिक ने अपना होटल अल मदीना खोल रखा है और वहां कस्टमर को चाय पिलाई जा रही है। पुलिस साढ़े नौ बजे वहां मौके पर पहुंची और जहीर खान से होटल बंद करने को कहा, जिसके बाद उसने शटर गिरा दिया। 10:30 बजे पुलिस को फिर सूचना मिली कि जहीर फिर से शटर खोलकर कस्टमर्स को चाय पिला रहा है। होटल के ऊपर ही जहीर का परिवार रहता है। सूचना मिलते ही एएसआई अरविंद जाट, हवलदार लोकेश जोशी, सिपाही सुजान मीणा दोबारा मौके पर पहुंचे तो शटर खुला हुआ था और अंदर कुछ 8-10 ग्राहक बैठे थे। जैसे ही एएसआई जाट ने जहीर खान को होटल बंद करने के लिए कहा तो उसने उन पर कप से चाय फेंककर गाली गलौच करनी शुरू कर दी। इसके जहीर के बेटे ने शावेज ने उबलती हुई चाय एएसआई जाट पर फेंक दी। जिससे उनका दायां हाथ बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद जहीर, शावेज, सलमान और उनके ग्राहकों ने पुलिस वालों को धक्का-मुक्की करके होटल से बाहर निकाल दिया और शटर लगा दिया। इतना ही नहीं इसके बाद जहीर के घर की महिलाओं ने होटल के ऊपर से पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं जहीर के परिवार की महिलाओ ने पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ पुलिस पर घर में तोड़-फोड़ का आरोप लगाया है। उनका कहना हा कि पुलिस ने उनकी नौ साल की बच्ची की बुरी तरह पिटाई की। महिलाओं के हाथ,पैर और गले में चोट आयी है। दूसरी तरफ पुलिस ने कहा है कि महिलाओं ने थाने पुलिस द्वारा किसी भी तरह की मारपीट की शिकायत नहीं की गई है और किसी ने मेडिकल नहीं कराया है।