December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ काशीपुर पुलिस सख्त, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा विक्रेताओं में मचा हड़कंप।

Spread the love

काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की ढल से हो रही बिक्री के खिलाफ काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिक्रेताओं के खिलाफ अभियान के तहत छापामारी कर भारी मात्रा में मांझे की रीलें एवं चर्खियों को बरामद किया है । इससे नगर में मांझा बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

काशीपुर सीओ अक्षय कुमार कोंडे को काफी समय से नगर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचे जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं । इसी के तहत सीओ अक्षय कुमार कौंडे ने शनिवार को पुलिस चौकी कटोराताल क्षेत्र में पतंग विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया । इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदारों के यहाँ से 100 मांझे की रीलें तथा 15 चर्खियां बरामद कर कब्जे में ली और दुकानदारों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि किसी को ऐसी किसी दुकान के बारे मे जानकारी है, जो चाईनीज मांझा बेचने का कार्य कर रहा हो तो वह सीओ काशीपुर को मो.नं. 9411112095 पर जानकारी दे सकता है। उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जायेगी ।