काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की ढल से हो रही बिक्री के खिलाफ काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिक्रेताओं के खिलाफ अभियान के तहत छापामारी कर भारी मात्रा में मांझे की रीलें एवं चर्खियों को बरामद किया है । इससे नगर में मांझा बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
काशीपुर सीओ अक्षय कुमार कोंडे को काफी समय से नगर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचे जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं । इसी के तहत सीओ अक्षय कुमार कौंडे ने शनिवार को पुलिस चौकी कटोराताल क्षेत्र में पतंग विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया । इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदारों के यहाँ से 100 मांझे की रीलें तथा 15 चर्खियां बरामद कर कब्जे में ली और दुकानदारों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि किसी को ऐसी किसी दुकान के बारे मे जानकारी है, जो चाईनीज मांझा बेचने का कार्य कर रहा हो तो वह सीओ काशीपुर को मो.नं. 9411112095 पर जानकारी दे सकता है। उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जायेगी ।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।