आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर काशीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के बाजपुर, काशीपुर और जसपुर विधानसभा के संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने शिरकत की।
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी का मूल है कार्यकर्ता और कार्यक्रम। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के लगातार कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए हमने बहुत हो तक का संगठन खड़ा कर लिया है। अब पन्ना प्रमुख की तैयारी के मद्देनजर ही इस मीटिंग का आयोजन किया गया है। एक पन्ने में 50 से 60 बूथ होते हैं उनका पन्ना प्रमुख कौन होगा। इसे तय करने के लिए इस मीटिंग का आयोजन करने जा रहे हैं जिससे कि अगले 2 महीनों के अंदर पूरे जिले के सभी बूथों के सभी पन्ना प्रमुख बना सके। इसी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आगामी 9 अप्रैल को होने वाले जिले के कार्यक्रमों के दौरान उनके स्वागत कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।