December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस ने चोरियों का खुलासा, दम्पत्ति समेत मास्टर माइंड गिरफ्तार।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने बीते महीनों पूर्व हुई चोरियों का खुलासा करते हुए चोरियों में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी नशे के जुर्म में मुरादाबाद जेल में बंद है। वहीं पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक दंपत्ति को भी गिरफ्तार किया है जो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

काशीपुर कोतवाली में सीओ काशीपुर कोतवाली में चोरियों का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक बीते 23 जनवरी को आवास विकास रेलवे कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह और 13 फरवरी को न्यू आवास विकास की रहने वाली श्रीमती रीना पत्नी मुनेश कुमार ने पुलिस को चोरी होने की सूचना दी थी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ काशीपुर के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी काशीपुर के नेतृत्व में छोरियों के सफल अनावरण के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा 100-150 सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई। घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने थाना गदरपुर के ग्राम डौंगपुरी निवासी आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। चोरी में उसका मुरादाबाद के थाना काटकर निवासी मित्र राहुल भी शामिल है जो कि वर्तमान में मुरादाबाद जेल में बंद है। वहीं पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा के मोहल्ला बरबलान गली नं 7 के रहने वाले मोहम्मद निसार उर्फ भूरा उर्फ इस्लाम मास्टर और उसकी पत्नी हसीन जहां को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक एलईडी 32 इंच, एक चांदी का कुल्हा, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक सोने की अंगूठी, एक कमल का कवर और 3 लाख 27 हजार 750 रुपए की नकदी बरामद की है।