December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आखिर किस तरह युवक ने दी मौत को मात, जानिए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

आपने अक्सर ट्रैन से हादसों में लोगों को अपनी जान गंवाते हुए देखा होगा। क्या आपने कभी यह सुना है कि ट्रेन व्यक्ति के ऊपर से गुजरने के बाद भी व्यक्ति बच गया हो। जी हां यह सच है कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह कहावत चरितार्थ हुई हल्द्वानी के गोरापडाव में। यहां एक शख्स ट्रेन की चपेट में आकर जिंदा बच गया जिसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल हल्द्वानी के गोरापडाव रेलवे क्रॉसिंग गेट पर एक युवक अचानक लालकुआं से काठगोदाम की ओर आ रही बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। देखते ही देखते पूरी ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई ,रेल गेट कर्मियों की नजर अचानक ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़े युवक पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत मामले की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी। सूचना पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की शिनाख्त उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के रहने वाले 25 वर्षीय रिंकू पुत्र शोभाराम के रूप में हुई है जोकि वर्तमान में गोरापडाव में रहता है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।